खरगोन , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश में खरगौन जिले के एक उच्च श्रेणी शिक्षक को दो कंपनियों में संचालक के पद पर कार्य करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर भव्या मित्तल ने शिकायत की जांच उपरांत रवि शंकर महाजन, उच्च श्रेणी शिक्षक, देवी अहिल्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 खरगोन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत के अनुसार, रविशंकर महाजन दो कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे थे और शासन की अनुमति के बिना संपत्तियों का क्रय-विक्रय भी किया गया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित