पटना , दिसंबर 24 -- बिहार के किशनगंज और दरभंगा में स्थित दो अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में वर्ग नौ और 11 (कला एवं विज्ञान संकाय) में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर रखी गई है। इन आवासीय विद्यालयों में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र पढ़ सकते हैं। कक्षा- नौ में नामांकन के लिये आयु 16 वर्ष और कक्षा 11 के लिये 18 वर्ष तय की गई है। विद्यालय में नामांकन परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार मेधा सूची के आधार पर होगी। इसके लिये अभ्यर्थियों की अधिकतम परिवारिक वार्षिक आय छह लाख रूपये निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित