रामनगर , नवंबर 14 -- उत्तराखंड के रामनगर में एक विवाह में दो युवक दूल्हे की मां का कीमती आभूषण एवं नकदी से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए।
कल देर रात हुई इस वारदात से शादी की खुशियों में खलल पड़ गया, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।
उत्तरप्रदेश निवासी विकास अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री अलीशा अग्रवाल का विवाह गुरुवार को रामनगर स्थित एक रिजॉर्ट में आयोजित किया गया था।
आरोप है कि आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान रात करीब एक बजे से दो बजे के बीच दूल्हे शुभांकर अग्रवाल की माता कंचन अग्रवाल के पास रखा एक बैग अचानक गायब हो गया। इस बैग में सोने के गहने, नकद रुपये, मेहमानों द्वारा दिए गए 30-40 लिफाफे, एक मोबाइल फोन समेत अन्य महत्वपूर्ण सामान रखा हुआ था।
बैग चोरी होने का पता चलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और तुरंत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों और विवाह समारोह की वीडियोग्राफी को खंगाला गया, फुटेज में साफ दिखाई दिया कि दो युवक बैग उठाकर समारोह स्थल से बाहर निकल रहे हैं।
परिजनों के अनुसार ये दोनों युवक न तो लड़के पक्ष से थे और न ही लड़की पक्ष से थे जिन्होंने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई,पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित