समस्तीपुर, दिसंबर 10 -- िहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव में प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता एवं ऑटो रिक्शा चालक गणेश सहनी की हुई हत्या के मामले में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सहयोग से पुलिस ने शूटर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अरबिंद प्रताप सिंह बुधवार को यहां बताया कि 21 दिसम्बर 2024 को जिले के मुक्तापुर गांव में शहर के चर्चित प्रोपर्टी प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता एवं ऑटो रिक्शा चालक गणेश सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष से पुलिस इस कांड उद्भेदन मे लगी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड में शामिल शूटर आशुतोष सिंह, फूलबाबू राम, मास्टरमाइंड सुधीर मधान और उसके पुत्र अमन मधान को एसटीएफ के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्तीपुर शहर के गुदरी बाजार निवासी एवं हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुधीर मधान ने जमीन कारोबार को लेकर शूटर को पांच लाख की सुपारी पर प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी में पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, नौ कारतूस एवं हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाईल फोन बरामद किया है। गिरफ्तारअपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित