देहरादून , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आया एक युवक शनिवार को रूद्रप्रयाग जनपद में एक झरने में नहाते समय पानी की तेज धार में बह गया। सुबह से युवक को खोजने की तलाश शाम को उसका शव बरामद होने पर खत्म हो गई।

आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी नंदन सिंह रजवार ने देर शाम बताया कि आज प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि रांसी एवं गोंडार के मध्य भिमसी नामक गधेरा (झरना) के पास एक युवक डूब गया है। इस सूचना पर जिला आपदा प्रतिवादन बल (डीडीआरएफ), एसडीआरएफ और जल पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक की खोज शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक अजय कुमार (20) पुत्र राजेश कुमार, निवासी फेस 2 जरहरा, इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश का शव झरने के भंवर से निकालकर, लगभग दो किलोमीटर दूर पैदल मुख्य सड़क पर लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित