बैतूल , दिसंबर 7 -- मध्यप्रदेश के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दोस्तों के बीच हुआ मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया। जानी ढाबा बडोरा के सामने हुई चाकूबाजी की इस घटना में दो युवक घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर करना पड़ा।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे कुछ युवक खाना खाने ढाबे पर पहुंचे थे। खाना खाने के बाद ढाबे के बाहर सिगरेट पीते समय आपस में हुई मामूली कहासुनी अचानक बढ़ गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान आरोपी अर्जुन पांसे ने अपने ही साथ आए परविंदर पिता गुरुनाम सिंह (22), निवासी जयप्रकाश वार्ड पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

आरोपी ने परविंदर के पेट में दो वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने पहुंचे आकाश पिता अरुण हल्दिया (21), निवासी सदर के हाथ में भी चाकू लग गया। घटना के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बैतूल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद परविंदर की नाजुक हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया। वहीं आकाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था, लेकिन वह उपचार के बीच में ही बिना बताए अस्पताल से चला गया।

घटना की सूचना मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों तथा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि विवाद की कोई बड़ी वजह नहीं थी और सभी युवक आपस में दोस्त थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित