भोपाल , अक्टूबर 09 -- मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने कफ सिरप प्रकरण में विषाक्त सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक के आज तमिलनाडु से मध्यप्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ने के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है और दोषी कहीं भी छिपे हों, पुलिस उसे पकड़ कर लाएगी।

डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि इस मामले के लिए सरकार ने एसआईटी बनाई थी। आज एसआईटी ने विषाक्त कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को तमिलनाडु से दबोच लिया है। हमारी सरकार दक्षता के आधार पर काम करने के लिए जानी जाती है। दोषी जहां भी मिलेंगे, वहां से उन्हें पकड़ कर लाएंगे।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सरकार बेहद संवेदनशील है। जहां भी कमियां पाई जाएंगी, सरकार उस दिशा में काम करेगी।

कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन को आज एसआईटी ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित