हरिद्वार , नवंबर 24 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही दोपहिया वाहन चोरियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटरसाइकिल तस्करी करने वाले गैंग का सोमवार को भंडाफोड़ किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में बनी टीम ने तकनीकी सहायता और सीआईयू की मदद से चोरी की वारदातों की कड़ियां जोड़ीं और न्यू शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित रपटे के पास जांच के दौरान मुख्य आरोपी सुमित चौहान और अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक को चोरी की दो पल्सर मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि गैंग मास्टर-की के जरिए मोटरसाइकिल चुराकर मुरादाबाद होते हुए खटीमा और जंगल के रास्ते नेपाल पहुंचाता था, जहां इन वाहनों को महंगे दामों में बेचा जाता था। आरोपियों की निशानदेही पर ज्वालापुर क्षेत्र स्थित एक खंडहर भवन से आठ और चोरी की मोटरसाइकिलें और स्कूटी बरामद की गईं। जबकि नेपाल सीमा पर छिपाई गई दो बुलेट मोटरसाइकिलों को बरामद करने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। पुलिस अब तक कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर चुकी है, जिससे रानीपुर, ज्वालापुर और सिडकुल क्षेत्र से दर्ज कई मामलों की गुत्थियां सुलझ गई हैं।

यह खुलासा रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त मेहनत का नतीजा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित