नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- पूर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाते हुए एक सक्रिय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 10 चोरी की मोटरसाइकिलें और तीन मास्टर चाबियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक शातिर वाहन चोर शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी जिला अभिषेक धनिया ने मंगलवार को बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ऑपरेशन संजय सिंह और निरीक्षक जितेंद्र मलिक के नेतृत्व टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम ने लगातार कई दिनों तक निगरानी रखकर गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह को पकड़ा।

सोमवार को पुलिस टीम ने समसपुर, पांडव नगर, एनएच-24 के पास तीन संदिग्धों को दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा। पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की निकलीं। आरोपियों की पहचान सलमान उर्फ फैजान (25), अशरफ (25) और यशराज उर्फ गोलू (19) के रूप में हुई है। कड़ी पूछताछ में सलमान ने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी की कई अन्य मोटरसाइकिलें मयूर विहार स्थित यमुना खादर इलाके में छिपा रखी हैं। पुलिस ने वहां छापा मारकर आठ और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है।

मुख्य आरोपी सलमान उर्फ फैजान ने बताया कि वे रात के समय मास्टर चाबियों से मोटरसाइकिल चोरी कर सस्ते दामों में दिल्ली-राष्टीय राजधानी क्षेत्र और नोएडा में बेच देते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलें कभी-कभी ये खुद चलाने के लिए भी इस्तेमाल करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित