नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड में रेल अवसंरचना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके देहरादून-हरिद्वार रेल लाइन के दोहरीकरण और दोनों स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने समेत कई परियोजना पर चर्चा की।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के अनुरोध पर श्री वैष्णव ने देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन संचालित करने पर भी सहमति दी।
केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार व देहरादून रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने पर सहमति देते हुए कहा कि हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य का पूर्ण व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा वहन किये जाने के संबंध में परीक्षण कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
श्री धामी ने ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना में संरेखण में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को भी जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करने और सुरंग के साथ-साथ सड़क का प्रावधान करने का अनुरोध केंद्रीय रेल मंत्री से किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित