देहरादून , जनवरी 10 -- देहरादून पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया है।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई दो स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर को अनुपम विहार इंजिनियर्स एनक्लेव देहरादून की रहने वाली शीतल शर्मा ने पटेल नगर कोतवाली में स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसी तरह नौ जनवरी को बिजनौर के नहटौर निवासी आरिश ने पटेल नगर क्षेत्र से स्कूटी चोरी होने के संबंध में कोतवाली पटेल नगर में प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया।

लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई, इसी बीच पुलिस ने वाहन चोरी की घटना में शामिल 25 वर्षीय कन्हैया को फल मंडी निरंजनपुर से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उसकी निशान देही पर चोरी की गई दोनों स्कूटीयों को बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है, और उसने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया। वह चोरी किए गए दोनों वाहनों को बाहरी राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में था उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित