देहरादून , नवम्बर 11 -- दिल्ली धमाके के पश्चात हाई अलर्ट जारी होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को देहरादून में विभिन्न कैमिकल्स विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। पुलिस ने सोडियम नाइट्रेट, पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों तथा गोदामों पर मौजूद स्टॉक को भी चेक किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न कैमिकल्स के सभी थोक विक्रेताओं के स्टॉक रजिस्टरों को चैक कर उक्त कैमिकल पदार्थो को खरीदने वालो के सम्बंध में एहतियात के तौर पर जानकारी एकत्र की गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना के दृष्टिगत, जिले के सभी थाना प्रभारियो को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में कैमिकल पदार्थाे के विक्रय करने वाली दुकानों एवं गोदामों की आकास्मिक जांच के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा सोडियम नाइट्रेट, पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों तथा गोदामों पर यह जांच की गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र में चार दुकानों पर तथा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में एक दुकान पर उक्त केमिकल पदार्थो का विक्रय होने पर उन्हें चैक किया गया। जांच में उक्त दुकानों में रखे केमिकल के स्टॉक व स्टॉक विक्रय रजिस्टरो को चैक कर उक्त कैमिकल पदार्थो को खरीदने वालो के सम्बंध में जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही सभी दुकानदारों को बिना परिचय पत्र व बिल के उक्त केमिकल पदार्थों को विक्रय न करने की हिदायत दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित