देहरादून , नवंबर 10 -- उत्तराखंंड के देहरादून में 12 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव 2025 का आयोजन होने जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर ने सोमवार को यहां संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का यह महोत्सव उत्तर भारत का सबसे बड़ा महोत्सव होगा।
यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक और डीआईएसटीएफ 2025 के समन्वयक डॉक्टर डीपी उनियाल ने कहा कि देहरादून में आयोजित होने जा रहा यह महोत्सव अपने आप में अनूठा होगा, जिसकी शुरुआत 2020 में की गई थी। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में 25 से भी ज्यादा इवेंट्स होंगे। जिसमें साइंस क्वीज, मैजिक ऑफ़ मैथ्स एंड मैथ्स क्विज, साइंस पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता, एरोमॉडलिंग वर्कशॉप, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डेवलपमेंट वर्कशॉप,वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स, मॉडल रॉकेटरी, ड्रोन, यंग साइंटिस्ट एंड स्टार्टअप कॉन्क्लेव आदि इवेंट्स शामिल हैं। छात्रों के लिए इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की आधारित एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, कृषि, मेडिकल आदि विषयों के प्रकाशक भाग लेंगे। समापन दिवस के मौके पर टीचर ऑफ द ईयर की भी घोषणा की जाएगी जिसमें इस राज्य के प्रतिष्ठित अवार्ड वायस चांसलर ऑफ द ईयर,एक्सीलेंस इन रिसर्च, प्रिंसिपल ऑफ़ द ईयर वर टीजर ऑफ़ द ईयर अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित