देहरादून , जनवरी 04 -- उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून के नैशविला रोड में 1390.83 लाख की लागत से बनने वाली सीवर लाइन योजना का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर श्री जोशी कहा कि काफी लंबे समय से क्षेत्र वासियों की सीवर लाइन की मांग की जा रही थी, लेकिन अब इस सीवर लाइन योजना के पूरा होने बाद क्षेत्रवासियों को स्वच्छता एवं बेहतर सीवरेज व्यवस्था का लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि यह योजना शहरी क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या के समाधान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के माध्यम से क्षेत्र की 13 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा।

राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कर लिया जाए, ताकि आम जनता को इसका जल्द लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित