देहरादून , दिसंबर 22 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चेंबर निर्माण की मांग को लेकर बीते कई दिनों से धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने सोमवार को घंटाघर की सड़क को जाम कर दिया।

सरकार को चेताने के लिए अधिवक्ताओं ने तिरंगा झंडा लेकर हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक, गांधी रोड और दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर तक पैदल मार्च निकाला, उसके बाद अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने सड़क पर जाम लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया है कि अब वो सरकार के साथ आरपार की लड़ाई का मन बना चुके है। यदि अभी भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो अब उनका ये प्रदर्शन आने वाले समय में और तेज होगा।

देहरादून बार काउंसिल के मेंबर शेखर तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता पिछले डेढ़ माह से चेंबर बनाने की जायज मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। सरकार को अधिवक्ताओं की ओर से 18 नवंबर को समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें नई जिला जजी की आबंटित भूमि पर उनके लिए चैंबर बनाने की मांग मुख्य रूप से रखी गई थी। सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक कोई लिखित आश्वासन नहीं आया है। अधिवक्ताओं को कहना है कि उन्हें पुरानी जिला जजी से भी विस्थापित किया जा रहा है, वहां स्वास्थ्य विभाग के लिए आवंटित की गई भूमि पर रैन बसेरा बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है।

इसके खिलाफ भी अधिवक्तओं में रोष है कि उनसे बिना पूछे स्वास्थ्य विभाग को पुरानी जजी की भूमि आवंटित कर दी गई है। वकीलों के प्रदर्शन के चलते आज अदालत परिसर में बस्ता, टाइपिंग, स्टांप वेंडर को पूर्णतः बंद रखा गया, साथ ही रजिस्टर ऑफिस को भी बंद रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित