नयी दिल्ली, अक्टूबर 16 -- केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद शुक्रवार को देहरादून में उत्तराखंड एआई इम्पैक्ट समिट 2025 का उद्घाटन करेंगेयह कार्यक्रम अगले साल फरवरी में दिल्ली में होने वाली भारत एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले का एक आयोजन है जिसे राज्य सरकार की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में श्री जितिन प्रसाद के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह सम्मेलन कृत्रिम मेधा (एआई) के उत्तरदायी और समावेशी विकास पर केंद्रित होगाविज्ञप्ति में कहा गया है कि देहरादून में आयोजित यह कार्यक्रम नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्तियों, स्टार्टअप्स और शिक्षाविदों को एक साथ एक मंच पर लाएगा। इसमें डिजिटल इंडिया विजन के साथ संयोजित नवोन्मेषण, शासन और उद्यमिता के माध्यम से डिजिटल उत्तराखंड विजन को आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
"सभी के लिए एआई" के राष्ट्रीय सपने पर आधारित, इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 का आयोजन 19-20 फरवरी, 2026 को नयी दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा।
यह विकासशील देशों (ग्लोबल सॉउथ) में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक एआई फोरम है। इसका लक्ष्य वैश्विक एआई एजेंडे को आकार देने में भारत जैसे देशों विकासशील देशों की भूमिका को और विस्तार देना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित