भोपाल , नवम्बर 20 -- देहरादून में 13 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस में पीआरएसआई भोपाल चैप्टर को जनसंचार एवं जनजागरूकता के क्षेत्र में "सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम" आयोजित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने अपने 2025 के राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है, जिसमें भोपाल चैप्टर को विशेष स्थान मिला है।
पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने बताया कि कॉन्फ्रेंस की थीम सशक्त विकास : मूल्यों के संरक्षण के साथ जनसंपर्क का विजन 2047 पर केंद्रित होगी। सम्मेलन में जनसंपर्क से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान भी होंगे।
सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट कार्यक्रमों के संचालन के लिए पीआरएसआई भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, सचिव डॉ. पंकज मिश्रा और कोषाध्यक्ष के.के. शुक्ला को सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में संस्था में असाधारण योगदान के लिए वरिष्ठ जनसंपर्क विशेषज्ञ एवं भोपाल चैप्टर के पदाधिकारी प्रकाश साकल्ले (पूर्व अपर संचालक जनसंपर्क) को राष्ट्रीय अवार्ड-2025 से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया देश की 70 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित संस्था है, जिसके 23 चैप्टर अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, शिमला, वाराणसी, विशाखापत्तनम आदि शहरों में सक्रिय हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित