देहरादून , अक्टूबर 30 -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रदेश भर से आईं आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ोतरी और अतिरिक्त काम हटाए जाने समेत छह सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया है।

महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सचिवालय की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीते लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार और विभाग से समाधान के लिए निवेदन करती आ रही हैं, लेकिन उनकी मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मियों को भारत सरकार से 4500 रुपये एवं राज्य सरकार से 4800 रुपये मानदेय दिया जाता है। इसी तरह सहायिकाओं को केंद्र सरकार 2250 रुपये एवं राज्य की सरकार 3000 रुपये मानदेय देती है, कई राज्यों में कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त मानदेय का लाभ भी दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में इनको महंगाई भत्ता, वेतन बढ़ोतरी, पेंशन, भविष्य निधि जैसे जरूरी लाभों से वंचित रखा गया है। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सरकार से राज्य कर्मचारी घोषित करने, सुपरवाइजर के रिक्त पद भरने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की सुविधा दिए जाने तथा ग्रेच्युटी लाभ दिए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित