देहरादून , अक्टूबर 22, -- देहरादून पुलिस ने गांव से शहर तक सघन चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन करने को लेकर कुल 805 वाहनों चालान काटा।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस दौरान 534 वाहन चालकों के नगद चालान किए गए और उनसे 2,93,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बुधवार को बताया कि त्योहारी सीजन में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सघन तलाशी के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर 168 वाहन चालकों के अदालत का चालान करते हुए 103 वाहनों को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों की तलाशी ली गयी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन और दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने वाले कुल 805 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि 534 वाहनों का चालान कर 2,93,000 रुपये का शुल्क वसूला गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 103 वाहनों को पुलिस द्वारा सीज किया गया तथा 168 वाहन चालकों के चालान कर न्यायालय प्रेषित किये गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित