देहरादून , दिसंबर 03 -- देहरादून पुलिस की सटीक रणनीति के कारण दिल्ली के अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह को गिरफ्त में लिया है।
पुलिस ने घटना में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से घटना में चोरी की गई कार, नकदी, ज्वेलरी और घटना में प्रयुक्त तंमचे, खुखरी, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर चोरों के धरपकड़ में जुट गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने चैकिंग के दौरान देहरादून के टी स्टेट से घटना में शामिल 3 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। चोरों की पहचान मंगलू, मनोज और अजय के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोर बेहद शातिर किस्म के अपराधी रहे हैं। यह घर की रैकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अजांम दिया करते थे। इन्होंने पटेलनगर क्षेत्र से चोरी कार का प्रयोग कर चोरों ने ऋषिकेश में भी नकबजनी की घटना का प्रयास किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित