देहरादून , अक्टूबर 20, -- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित थोक फल और सब्जी की निरंजनपुर मंडी में सोमवार देर रात्रि अचानक लगी आग से कई दुकानें राख में तब्दील हो गई। दमकल के कई वाहन स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आग करीब नौ बजे लगी जिससे मंडी में रखे फल-सब्ज़ियों और कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि आतिशबाज़ी की चिंगारी से हादसा हुआ होगा। उन्होंने कहा कि हादसे में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित