देहरादून , अक्टूबर 31 -- उत्तराखंड के देहरादून स्थित कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को स्वर्गीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की डेढ़ सौवीं जयंती पर आयोजित समारोह में दोनों को भावपूर्ण श्रद्वांजलि व्यक्त की गईं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमेशा परिस्थितियों का सामना बहुत बहादुरी के साथ किया। वह कभी भी विषम व विपरीत परिस्थितियों के सामने नहीं झुकी और उन्होंने आपातकाल के बाद जब चुनाव करवाया तो जनता ने उनको सत्ता से बेदखल कर दिया।

उन्होंने जनता के फैसले को सर माथे लिया व फिर जनता के बीच गईं और संघर्ष के बलबूते केवल ढाई वर्षों में सत्ता में वापसी की और फिर अपनी अंतिम सांस तक देश की सेवा करती रहीं। उन्होंने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में तो याद किए ही जाते हैं, किन्तु वे कांग्रेस की पहली पाँत के नेताओं में गांधी, नेहरू के समकक्ष स्थान रखते थे और उनका पार्टी व देश में वैसा ही सम्मान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित