देहरादून/नैनीताल , दिसंबर 01 -- देहरादून और नैनीताल के राजभवन अब राजभवन की जगह लोकभवन कहलायेंगे। राज्य सरकार ने दोनों राजभवनों के नाम परिवर्तन कर दिए हैं।
सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार केन्द्र सरकार की अनुमति और राज्यपाल की स्वीकृति के पश्चात् देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवनों का नाम में परिवर्तन का निर्णय किया गया है।
आगे कहा गया है कि समस्त आधिकारिक प्रयोजनार्थ राजभवन उत्तराखण्ड को अब लोक भवन, उत्तराखण्ड के नाम से जाना कहा जाएगा। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित