देहरादून , दिसंबर 05 -- भारतीय सेना के देहरादून स्थित आर्मी कैडेट कॉलेज से 71 कैडेट्स ने अपनी तीन साल की एकेडमिक और मिलिट्री ट्रेनिंग पूरी की।
इस मौके पर काॅलेज की ओर से शुक्रवार को देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में एक समारोह आयोजित किया गया और डिग्री वितरित की।
आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह (एवीएसएम, वाईएसएम और एसएम) ने विज्ञान और मानविकी के कुल 71 कैडेट्स को स्नातक (बैचलर) डिग्री प्रदान कीं।
दीक्षांत भाषण में लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह ने कैडेट्स को प्रशिक्षण पूरी करने पर बधाई दी और उनके करियर में इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि चरित्र, अनुशासन, साहस, प्रेरणा, सकारात्मक सोच और पेशेवर काबिलियत प्रभावी मिलिट्री लीडरशिप की ज़रूरी बुनियाद हैं।
इस मौके पर विंग कैडेट कैप्टन हरि केशर वागले को स्वर्ण पदक, विंग कैडेट क्वार्टर मास्टर सागर उप्पल को रजत और विंग कैडेट एडजुटेंट कुलविंदर को कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा सर्विस सब्जेक्ट्स में प्रथम: कंपनी कैडेट कैप्टन भव्य चौहान, मानविकी में प्रथम: विंग कैडेट कैप्टन हरि केशर वागले और विज्ञान में प्रथम: विंग कैडेट क्वार्टर मास्टर सागर उप्पल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित