देहरादून , नवंबर 23 -- दिल्ली में हुई आतंकी घटना के बाद सक्रिय उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून जनपद में सेना द्वारा प्रयोग की जाने वाली और आम लोगों के प्रतिबंधित वर्दी का कपड़ा खुले बाजार में बेच रहे एक दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही, सम्बन्धित धाराओं में विक्रेता को नोटिस निर्गत किया गया है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने रविवार को बताया कि दिल्ली की आतंकी घटना के बाद सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा बलों से जुड़ी सामग्री का विक्रय करने वाली दुकानों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस को रायवाला क्षेत्र में सुरक्षा बलों से जुड़ी सामग्री का विक्रय करने वाली दुकान से सेना की वर्दी का प्रतिबंधित वर्दी और कपड़ा मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित