उज्जैन, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर अंबोडिया ग्राम के समीप स्थित अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम ने देश में इतिहास रचते हुए 200 से अधिक देहदान में सहयोग देने वाली पहली संस्था बनने का गौरव प्राप्त किया है।

इस 36 साल पुराने आश्रम में यह महाकरण आश्रम संस्थापक सुधीर भाई की प्रेरणा एवं 84 वर्षीय कालूराम पिता टिकाराम की अंतिम इच्छानुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डीआरपी लाईन उज्जैन और थाना भैरवगढ़ के पुलिस जवानों की उपस्थिति में चौथा गार्ड ऑफ ऑनर परिसर में स्थापित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष विदाई दी गई।

संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि सेवाधाम आश्रम वर्षों से देहदान को प्रोत्साहित कर रहा है और अब यह देश की पहली संस्था बन गई है, जिसने 200 से अधिक देहदान में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से एएसआई एस. एन. प्रजापति, डीआरपी लाईन हेड कांस्टेबल वीर सिंह, राहुल जेरिया, मुकेश बी, संतोष धुर्वे, रोहित रावत, धर्मेन्द्र जायसवाल, अनुप शर्मा, शैलेन्द्र कुमावत, दीपक राठौर, सुभाष प्रधान, तेजू कण्डारे सहित आश्रम के बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित