रायगढ़ , दिसंबर 10 -- ) छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देहजरी के समीप बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसा कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत देहजरी के उप-सरपंच प्रतिनिधि सुशांत पटेल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना खरसिया थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतक के शव को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

खरसिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल अज्ञात वाहन और वाहन चालक की तलाश में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित