ग्वालियर , अक्टूबर 13 -- केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि देश में जल्द ही 6जी तकनीक की शुरुआत की जाएगी। इसके लागू होने के बाद मोबाइल संचार और इंटरनेट की गति कई गुना बढ़ जाएगी, जिससे डाटा ट्रांसफर और इनकमिंग सेवाएं और तेज होंगी। उन्होंने कहा कि 6जी आने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्षेत्र भी और अधिक विस्तृत होगा तथा डिजिटल इंडिया का सपना नई ऊंचाइयों को छुएगा।
श्री सिंधिया आज भिंड जिले के मालनपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के वायर एवं केबल्स प्लांट के शुभारंभ समारोह के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति का नया दौर शुरू हुआ है। विभिन्न शहरों में आयोजित रोड शो से निवेश को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि सूर्या रोशनी लिमिटेड के संस्थापक स्वर्गीय बी.डी. अग्रवाल ने उस समय मालनपुर में उद्योग की नींव रखी थी, जब ग्वालियर-चंबल क्षेत्र डकैतों के नाम से जाना जाता था। उन्होंने न केवल औद्योगिक क्रांति की शुरुआत की बल्कि आज सूर्या रोशनी अपने उत्पादों से देश ही नहीं बल्कि 50 से अधिक देशों में भारत का नाम रोशन कर रही है।
श्री सिंधिया ने कहा कि कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शिक्षा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सूर्या रोशनी मालनपुर में अपने उत्पादन और निवेश को और बढ़ाएगी, जिससे युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित