पटना , नवंबर 22 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय कमिटी के सदस्य एवं किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अवधेश कुमार ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने पुराने 29 श्रम कानूनों को खत्म करते हुए चार नये मजदूर विरोधी श्रम कानून (लेबर कोड्स) को लागू किया है, जो अलोकतांत्रिक और मजदूर विरोधी है।

श्री कुमार ने बयान जारी कर कहा कि देश के मजदूरों ने निरंतर संघर्ष और बलिदान करते हुए कुछ महत्वपूर्ण अधिकार हासिल किये थे और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि नव उदारवादी नीतियों और कॉरपोरेट के हितों के लिए केन्द्र सरकार ने अब चार अचार संहिताएँ लागू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के इस कदम के विरुद्ध 26 नवम्बर को देशव्यापी विरोध दिवस मनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित