नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- कांग्रेस सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने प्रदूषण से निपटने में नाकाम दिल्ली सरकार के खिलाफ रविवार शाम इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगोंं की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि इस देश में अपने हकों की मांग करना अब अपराध बन गया है।
सुश्री श्रीनेत ने इस रवैये को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना करते हुये सोमवार को कहा कि इस देश के लोग अगर साफ़ हवा के लिए आवाज़ उठायेंगे तो गिरफ़्तार किए जाएँगे, नौजवान नौकरी के लिए गुहार लगायेंगे तो गिरफ़्तार किए जाएँगे।
उन्होंने कहा "छात्र पेपर लीक के ख़िलाफ़ बोलेंगे तो गिरफ़्तार किए जाएंगे, महिलायें अपनी सुरक्षा की माँग करेंगी तो गिरफ़्तार की जायेंगी। किसान उपज का सही दाम माँगेंगे तो गिरफ़्तार किए जाएंगे। आशा, आंगनवाड़ी सही मानदेय माँगेंगी तो गिरफ़्तार की जायेंगी। लेकिन बलात्कारी पेरोल पर पेरोल पा कर आज़ाद घूमेंगे। यह है मोदी मॉडल जिसका ख़ामियाज़ा पूरा देश भुगत रहा है।"कांग्रेस नेत्री ने कहा इस देश के युवा साफ़ हवा में साँस लेने और रोजगार के अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं लेकिन बदले में सरकार उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल रही है। इस पीढ़ी को संविधान में आस्था और अब राहुल गांधी से उम्मीद है और उनका यही विश्वास इस देश की राजनीति बदलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित