श्रीनगर , दिसंबर 06 -- निजी विमान सेवा इंडिगो की उड़ानों में आ रही रुकावटों के बीच शनिवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में बड़ी दिक्कतें जारी रहीं।
श्रीनगर हवाई अड्डे पर इंडिगो की सात उड़ानों समेत आठ उड़ानें रद्द कर दी गयीं।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो ने शनिवार को श्रीनगर से आने-जाने वाली 36 उड़ानों का कार्यक्रम बनाया था, जिनमें 18 आने वाली और 18 जाने वाली थीं।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, "इंडिगो ने सात आने वाली और सात जाने वाली उड़ानें रद्द कर दीं। दोनों तरफ से चलने वाली एक स्पाइसजेट की उड़ान भी रद्द कर दी गयी।"रद्द होने के अलावा इंडिगो की चार उड़ानें देरी से भी उड़ीं। ये रुकावटें शुक्रवार को हुई मुश्किलों के बाद आईं, जब श्रीनगर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 17 फ्लाइट रद्द कर दी गयी थीं। उस दिन, एयरपोर्ट पर 31 उड़ानें आईं, जबकि उतनी ही संख्या में हवाई अड्डे से उड़ानें भरी गयीं। यहां से शुक्रवार को कुल 9,990 यात्रियों की आवाजाही हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित