नयी दिल्ली , नवंबर 23 -- फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल (एसओसी) स्पर्धा में पश्चिम बंगाल में आईआईटी खड़गपुर में आज छात्र, फैकल्टी, एथलीट और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सहित देश भर में सभी उम्र के साइकिल चालकों ने भाग लिया।

इस स्पर्धा का एक स्पेशल एडिशन पश्चिम बंगाल में आईआईटी खड़गपुर में हुआ, जहां स्टूडेंट्स, फैकल्टी, एथलीट और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फिट इंडिया "पेडल टू प्लांट" राइड के साथ एसओसी में भाग लिया। यह साइकिल यात्रा अरुणाचल प्रदेश के पंगसौ पास से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट तक जाती है। इस राइड को माउंटेनियर निशा कुमारी ने लीड किया, जिन्होंने एवरेस्ट फतह किया है। आईआईटी खड़गपुर में हिस्सा लेने से भारत के जमीनी स्तर के फिटनेस मूवमेंट में एकेडमिक इंस्टीट्यूशन्स की बढ़ती भागीदारी पर बल दिया गया।

पश्चिम बंगाल के अलावा, संडे ऑन साइकिल कई स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (साई) रीजनल सेंटर्स, नेशनल सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर्स (एसटीसी) में भी किया गया। ओडिशा के एसटीसी कोकराझार से लेकर जबलपुर, बरेली, वाराणसी, तिनसुखिया, पटियाला, धर्मशाला, रोहतक, कटक और राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) तक, देश भर के साइकिलिस्ट इकट्ठा हुए। हर जगह एथलीट, कोच, कम्युनिटी के सदस्य और चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मिलकर हिस्सा लिया, जो फिजिकल और फाइनेंशियल अनुशासन, दोनों की अहमियत पर बल देने के लिए शामिल हुए।

इस हफ्ते की थीम ने देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट पर बल दिया, जिसमें भारत के फाइनेंशियल ढांचे को मजबूत करने और नागरिकों को हेल्थ और फाइनेंशियल मैनेजमेंट दोनों में सस्टेनेबल आदतें बनाने के लिए बढ़ावा देने में उनकी भूमिका को पहचाना गया। उनकी मौजूदगी ने एसओसी के पूरी तरह से सेहतमंद रहने के संदेश को एक खास पहलू दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित