लखनऊ , दिसंबर 07 -- देश के विभिन्न लॉ कॉलेजों में प्रवेश के लिये कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2026 का आयोजन रविवार को पूरे देश में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक किया गया। इस वर्ष की परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के सहयोग से किया गया।
देशभर के 173 टेस्ट केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 92,344 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 75,008 अभ्यर्थी स्नातक पाठ्यक्रम तथा 17,336 अभ्यर्थी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सम्मिलित हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में हुई। लखनऊ क्षेत्र में कुल 5,365 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5,212 ने परीक्षा दी, जबकि 153 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार क्षेत्र में 97 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जो उल्लेखनीय मानी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित