दरभंगा , दिसंबर 04 -- भारत के लगभग एक हजार ईएनटी डॉक्टर तीन दिनों के लिए दरभंगा में जुटेंगे।

मिथिलांचल कान, नाक, गला संस्था की ओर से पांच से सात दिसम्बर 2025 तक तीन दिवसीय 49वां बीजेएआइकोन 2025 का आयोजन किया गया है, जिसकी सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय, (डीएमसी) दरभंगा के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय यह सम्मेलन पूरे भारत समेत विशेषकर बिहार एवं झारखंड क्षेत्र के इएनटी विशेषज्ञों का सबसे प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन है। इस आयोजन में देश भर के प्रसिद्ध चिकित्सक, सर्जन, प्रशिक्षक, शोधकर्ता एवं मेडिकल छात्र-छात्राओं की बड़ी सहभागिता रहने वाली है। पिछली बार यह सम्मेलन वर्ष 2014 में इसी संस्थान में आयोजित किया गया था।

बीजेएआइकोन 2025 के आयोजन समिति के सचिव वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज कुमार ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तीन दिवसीय इस सम्मेलन में डॉ. शरद कुमार यादव, कुलपति, आर्यभट्ट नालेज यूनिवर्सिटी, पटना मुख्य अतिथि होंगे।वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. विमल कुमार कारक, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पटना के पुलिस महानिरीक्षक, निशित कुमार उज्ज्वल विशिष्ट अतिथि होंगे। इन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ईएनटी क्षेत्र में शिक्षा, नवाचार और चिकित्सा सेवा के महत्त्व को और अधिक प्रतिष्ठित करेगी।

डॉ. कुमार ने बताया कि सम्मेलन में कान, नाक एवं गला रोगों से जुड़ी जटिल बीमारियों, नवीनतम उपचार पद्धतियों, अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों एवं अनुसंधान कार्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। देश के वरिष्ट इएनटी विशेषज्ञों द्वारा जटिल सर्जरी का जीवंत प्रसारण एवं परस्पर संवादात्मक सत्र (इंटरएक्टिव सेशन) भी आयोजित किया जायेगा, जिससे युवा चिकित्सकों और स्नातकोत्तर छात्रों (कनीय चिकित्सक) को अत्यंत लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम के लिए अब तक बिहार और झारखंड के लगभग 450 से अधिक डॉक्टर पंजीकरण करा चुके हैं।

डॉ. कुमार ने बताया कि डॉ. एच. विजयेंद्र और डॉ. विकास कुलकर्णी द्वारा जीवंत शल्य चिकित्सा का प्रदर्शन किया जाएगा। जाने माने ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एच. विजयेंद्र द्वारा जन्मजात कोलेस्टीटोमा प्रदर्शन, वही पुणे से आए डॉ. विकास कुलकर्णी द्वारा राइनोसेप्टोप्लास्टी का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस आयोजन के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. रिजवान अहमद, सचिव डॉ. मनोज कुमार एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की पूरी टीम जिसमें डॉ.शम्भु शरण, डॉ. मो. ओजैर, डॉ. मो. आले इमरान अंसारी, डॉ. राज कुमार पाठक, डॉ. अमित कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार भारती, डॉ. अमित शेखर, डॉ. जयवर्धन, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. शहनवाज, डॉ. हेमन्त कुमार, डॉ. मोना सरावगी, डॉ. प्रियंका, डॉ. प्रिंस कुमार, डॉ. किशन, डॉ. अनुपमा, डॉ. प्रीति, डॉ. मानसी, डॉ.मनोज प्रभाकर, डॉ. होज़ैफ़ा सोहेल, डॉ. रानी रश्मी प्रिया, डॉ. अनामिका, डॉ. मनीष, डॉ. तन्वी, डॉ. रश्मि ने मिलकर सम्मेलन की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित