ग्वालियर , नवंबर 19 -- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी ग्वालियर ने आईआईटी दिल्ली समेत कुछ और संस्थानों के साथ मिलकर देश में पूरी तरह से स्वदेशी ड्रोन तकनीक विकसित करने की दिशा में एक बड़ी पहल शुरू कर दी है।

इसी क्रम में 10 नवंबर को तीन संस्थानों के बीच हुए सहमति पत्र (एमओयू) के बाद कल आईआईटी दिल्ली, सोनीपत कैंपस में एक दिवसीय मंथन सत्र आयोजित किया गया।

बीएसएफ अकादमी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आईआईटी दिल्ली के डीन (आर एंड डी), प्रोफेसर अश्विनी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए इस महत्वपूर्ण सत्र में 20 फैकल्टी सदस्यों के एक रिसर्च ग्रुप ने भाग लिया। चर्चा का केंद्र ड्रोन टेक्नोलॉजी के सभी अत्याधुनिक पहलू रहे, जिनमें हल्के कंपोजिट मैटेरियल, प्रणोदन प्रणाली, वायुगतिकी, कम तापमान वाली बैटरी, मोटर और नियंत्रण प्रणाली, सेंसिंग और सुरक्षित संचार जैसे विषय शामिल थे। बैठक में बीएसएफ के अधिकारी और आरजेआईटी के फैकल्टी सदस्य ने भी भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित