नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा है कि संगठन का निरंतर विस्तार हो रहा है और देश के 90 प्रतिशत से अधिक जिलों में इसकी इकाईयां हैं जिनमें करीब 20 लाख कैडेट हैं। ले.जनरल वत्स ने शनिवार को यहां दिल्ली छावनी में एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर के संबंध में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस वर्ष के शिविर में 2,406 कैडेट भाग ले रहे हैं जिनमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से 127 कैडेट तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र से 131 कैडेट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी इस शिविर में भाग लेंगे।

उन्होंने एनसीसी परिवार को संगठन की 77 वर्षों की सफल सेवा पूर्ण होने पर बधाई दी। शिविर के महत्व को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यह कैडेटों को राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पूर्व आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से देश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण मंच है।

ले. जनरल वत्स ने कहा कि देश के 90 प्रतिशत से अधिक जिलों में एनसीसी इकाइयों की उपस्थिति है। एनसीसी कैडेटों की संख्या 1948 में स्थापना के समय लगभग 20,000 थी, जो अभी बढ़कर लगभग 20 लाख हो गई है, जिसमें 40 प्रतिशत बालिका कैडेट हैं। उन्होंने युवाओं में चरित्र निर्माण और अनुशासन विकसित करने में एनसीसी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में एनसीसी द्वारा 1,665 वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, 6 विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर तथा 33 एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों और संस्कृतियों के कैडेटों के बीच एकता और आपसी बंधन को सुदृढ़ करना था। इसके अतिरिक्त कैडेट नियमित रूप से साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे हैं।

एनसीसी के मौजूदा अभियानों के बारे में जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल वत्स ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 निर्जन द्वीपों के चारों ओर परमवीर चक्र विजेताओं को समर्पित एक विशेष नौकायन अभियान प्रगति पर है। इसके साथ ही, वीर बिरसा मुंडा और पेशवा बाजीराव की विरासत, सामाजिक सुधार गतिविधियों और महत्वपूर्ण उपलब्धियों को स्मरण करने के लिए दो साइकिल अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा, गृह मंत्रालय द्वारा 315 जिलों के लगभग 94,400 एनसीसी कैडेटों को मार्च 2026 तक युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वय से प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है।

एनसीसी नियमित रूप से अनेक गतिविधियों में हिस्सा लेती रही है। इन गतिविधियों में माउंट एवरेस्ट के लिए विशेष पर्वतारोहण अभियान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगभग 75,000 कैडेटों की भागीदारी, जिनके द्वारा नागरिक प्रशासन की सहायता तथा स्वैच्छिक रक्तदान सहित चिकित्सा सहयोग प्रदान किया गया, वाइब्रेंट विलेजेज कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत 8 लाख पौधों का रोपण, विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज में 4 लाख से अधिक कैडेटों की भागीदारी, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में 8 लाख से अधिक कैडेटों की सहभागिता, स्वच्छोत्सव में 50,000 से अधिक कैडेटों की भागीदारी, 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 6 लाख कैडेटों की सहभागिता, चार रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशनों में कैडेटों को ड्रोन उड़ान प्रशिक्षण, स्किल मंथन कार्यशालाओं में 3,000 कैडेटों को प्रशिक्षण, आइडिया और इनोवेशन प्रतियोगिता के दौरान 340 कैडेटों द्वारा 85 स्टार्ट-अप विचारों और समाधानों पर कार्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित