शिवपुरी , जनवरी 9 -- केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2026 में देश के हर गांव तक 4G नेटवर्क की सुविधा पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने यह बात शिवपुरी जिले के बदरवास में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में देश में लगभग 120 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य है कि भारत के गांव-गांव तक 4G नेटवर्क की पहुंच सुनिश्चित की जाए, जिससे देश डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बन सके।

उन्होंने कहा कि मजबूत डिजिटल कनेक्टिविटी से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और डिजिटल इंडिया के संकल्प को नई मजबूती मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित