नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- विश्व चैंपियन मीनाक्षी, दो बार की पूर्व विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के कई मेडलिस्ट 4-10 जनवरी, 2026 तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में होने वाली एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में टॉप सम्मान के लिए मुकाबला करेंगे।
यह पहली बार होगा जब पुरुष और महिला नेशनल चैंपियनशिप एक ही जगह पर एक साथ आयोजित की जाएंगी, जिसमें पूरे भारत से लगभग 300 से ज़्यादा पुरुष और 250 से ज़्यादा महिला बॉक्सर हर कैटेगरी में हिस्सा लेंगे।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, "भारतीय बॉक्सिंग आगे बढ़ रही है, हमारे बॉक्सर वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल में हावी रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते हैं। आने वाली नेशनल चैंपियनशिप स्थापित बॉक्सरों और उनके चैलेंजर्स को अपने कौशल दिखाने और एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों से पहले नेशनल टीम में चयन के लिए दावा करने का एक मंच प्रदान करती है।"नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले अन्य प्रमुख नामों में मौजूदा विश्व चैंपियन जैस्मीन, ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पूजा रानी और परवीन, पूर्व विश्व चैंपियन नीतू घनघस, एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार महिलाओं में और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल के स्वर्ण पदक विजेता हितेश और सचिन, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल के रजत पदक विजेता अभिनव जमवाल, एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल, और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल पुरुषों के वर्ग में शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित