चंडीगढ़ , नवंबर 08 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के विकासको श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही पहिए लग गये थे और राष्ट्र दिल की गहराइयों से उन्हें आशीर्वाद दे रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चार वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया है, जिनमें एक ट्रेन फिरोजपुर से अंबाला छावनी होते हुए नयी दिल्ली तक जाएगी। यह ट्रेन महज साढ़े छह घंटे में फिरोजपुर से दिल्ली पहुंचेगी, जिससे लोगों का कीमती समय बचेगा।
श्री विज ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और नगर निगम की मेयर शैलजा सचदेवा के साथ अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने यात्रियों को गुलाब के फूल देकर उनका अभिनंदन किया।
पत्रकारों से बातचीत में श्री विज ने बताया कि आज शुरू की गई चार वंदे भारत ट्रेनों में एक बनारस से खुजराओं तक, दूसरी लखनऊ से सहारनपुर तक, तीसरी एरनाकुलम से बेंगलुरु तक और चौथी फिरोजपुर से दिल्ली तक चलेगी। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश में कोयले वाली 'छुक-छुक' गाड़ियां चलती थीं। वह स्वयं रेलवे कॉलोनी में पले-बढ़े हैं और रेलवे स्टेशनों के बदलाव को अपनी आंखों से देखा है। पहले जब पानीपत से लुधियाना के लिए पीएल-1 और पीएल-2 ट्रेनें चलती थीं तो यात्रियों के कपड़े और चेहरा कोयले के धुएं से काले पड़ जाते थे। लेकिन आज वंदे भारत एक्सप्रेस ने भारतीय रेलवे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना दिया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। जब पहली बार वह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ अंबाला से दिल्ली गये थे, तब उन्होंने देखा कि इतनी तेज गति से चलने के बावजूद ट्रेन में चाय की एक बूंद भी नहीं छलकी, यह है इस ट्रेन की विशेषता। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन है, जिसमें अत्याधुनिक कोच और उत्कृष्ट खानपान की सुविधा उपलब्ध है।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित