वाराणसी , जनवरी 16 -- उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काशी पहुंचेंगे।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर में गोदौलिया से मैदागिन, गोदौलिया से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। शाम को श्री सूर्यकांत काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। उनके साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली भी रहेंगे। होटल ताज में रात्रि विश्राम के बाद वह अगले दिन 17 जनवरी को चंदौली में जिला न्यायालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मैदागिन से गोदौलिया नो व्हीकल जोन रहेगा। गोदौलिया से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को समय शाम 6 बजे से पाण्डेय हवेली, रामापुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। पड़ाव / सूजाबाद की तरफ से शहर में आने वाले समस्त मालवाहक वाहनों का संचालन समय तीन बजे से बन्द रहेगा, इन्हे रामनगर की तरफ डाटवर्ट कर दिया जायेगा। टैंपो ट्रेवलर व टूरिस्ट वाहन नमो घाट पर प्रतिबंधित रहेगें, इन्हें बसन्ता कालेज की तरफ एवं पानी टंकी रेलवे मैदान में पार्क किया जायेगा। 17 जनवरी को रिंग रोड फेज-02 से चन्दौली से वाराणसी की तरफ समस्त चार पहिया वाहनों का संचालन सुबह सात बजे से बन्द रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित