नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा भारत की गौरवशाली विरासत और उसके महान नेताओं के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।
श्री गुप्ता ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा 30 अक्टूबर को "सरदार वल्लभभाई पटेल और भारत के एकीकरण में उनके अमूल्य योगदान" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर रही है। यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके अद्वितीय राष्ट्र-निर्माण कार्यों को स्मरण और नमन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, स्वराज आश्रम, बारडोली (गुजरात) की प्रशासक निरंजनाबेन कालारथी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित