अहमदाबाद , जनवरी 10 -- भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने यहां कहा कि देश की नजरें 2036 ओलंपिक्स की होस्टिंग पर हैं, वहीं आईओए यह पक्का करने के लिए कदम उठा रहा है कि देश के एथलीट ओलंपिक गेम्स में ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतें।
सुश्री उषा ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की सालाना जनरल मीटिंग (एजीएम) के बाद कहा कि देश की नजरें 2036 ओलंपिक्स की होस्टिंग पर हैं, वहीं आईओए यह पक्का करने के लिए कदम उठा रहा है कि देश के एथलीट ओलंपिक गेम्स में ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतें। ओलंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन्स को जो रकम पहले दी जाती थी, उसे अब बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।
उनहोंने कहा कि इतना ही नहीं, आईओए स्पोर्ट्स के डेवलपमेंट में किसी भी एसोसिएशन को जो भी गाइडेंस चाहिए, वह दे रहा है ताकि देश में स्पोर्ट्स और एथलीट्स का डेवलपमेंट हो सके। स्पोर्ट्स से जुड़े सभी लोगों को एक साथ लाया जाएगा गुजरात 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट करने वाला है और जिस तरह से इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी की गई है और अभी भी की जा रही है, उससे यह पक्का कहा जा सकता है कि आने वाले समय में गुजरात देश का स्पोर्ट्स हब बनेगा।
पीटी उषा ने अहमदाबाद में हुए कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कॉन्क्लेव में हमने देश भर के स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारियों, टॉप खिलाड़ियों, सानिया मिर्जा और अजीत अगरकर जैसे टेनिस और क्रिकेट खिलाड़ियों को बुलाकर स्पोर्ट्स में मेडल की तैयारी के बारे में गाइडेंस देने की कोशिश शुरू की है। हम खिलाड़ियों, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर और स्पोर्ट्स से जुड़े सभी लोगों को एक साथ लाएंगे और स्पोर्ट्स के डेवलपमेंट के लिए काम करेंगे ताकि हम ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट के आयोजन के लिए एक मजबूत बेस बना सकें।
आईओए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजय पटेल ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए भारत ने जिस तरह से अपना प्रेजेंटेशन दिया, वह बहुत तारीफ के काबिल था। प्रेजेंटेशन देखने वाले सभी लोगों ने इसकी तारीफ की। इसी तरह, कॉमनवेल्थ की मेजबानी करके स्पोर्ट्स के विकास के बारे में गुजरात सरकार ने जो प्रेजेंटेशन दिया, वह भी बहुत अच्छा था और स्पोर्ट्स से जुड़े सभी लोगों के साथ उस दिशा में काम किया जाएगा।
देश में टैलेंटेड खिलाड़ी तो हैं, लेकिन उन्हें सही ट्रेनिंग देने वाले कोच की कमी को लेकर पी.टी. ऊषा और अजय पटेल ने कहा कि आईओए इस दिशा में कोशिश कर रहा है। हालांकि, ऊषा ने साफ किया कि क्योंकि खिलाड़ियों को सपोर्ट करने और ट्रेनिंग देने की मुख्य ज़िम्मेदारी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की होती है, इसलिए अगर कोई एसोसिएशन इस बारे में हमसे मदद मांगता है, तो हम उन्हें गाइड करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित