नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- केंद्रीय श्रम ,रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) केवल एक कोष नहीं है बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा में भारत की श्रमिक शक्ति के भरोसे का प्रतिनिधित्व करता है।
श्री मांडविया ने आज यहां ईपीएफओ के 73वां स्थापना दिवस समारोह में भारत के कार्यबल की सामाजिक और वित्तीय भलाई सुनिश्चित करने में ईपीएफओ की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना की। उन्होंने संगठन से आग्रह किया कि वह नए उद्देश्य और दूरदर्शिता के साथ "नागरिक-केंद्रित सेवा वितरण में एक नया अध्याय लिखे।
उन्होंने कहा कि ईपीएफओ केवल एक कोष नहीं है बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा में भारत के कार्यबल के विश्वास का प्रतिनिधित्व करता है। इस स्थापना दिवस के अवसर पर, यह सभी अधिकारियों को नयी प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करेगा तथा आने वाले वर्षों के लिए एक दृष्टिकोण तैयार करने के लिए प्रेरित करेगा। यह दृष्टिकोण ईपीएफओ की संकल्प से सिद्धि की यात्रा का मार्गदर्शन करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित