अंबिकापुर/रायपुर, सितम्बर 30 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने उत्तराखंड के युवा पत्रकार राजीव प्रताप की संदेहास्पद मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश की पत्रकारिता दो हिस्सों में बंटी हुयी है।
श्री सिंहदेव ने ''एक्स'' पर एक पोस्ट में लिखा ''आज देश में पत्रकारिता दो हिस्सों में बंटी हुई है। जो पत्रकार सत्ता से सवाल पूछते हैं उन्हें धमकियां, केस और मौत का सामना करना पड़ता है। निर्भीक आवाजों की रक्षा करना हर सरकार का कर्तव्य है और इस कर्तव्य को पूरा कर पाने में भाजपा की सरकारें विफल रही हैं।''पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया पर नेता विपक्ष राहुल गांधी की ''एक्स'' पर प्रतिक्रिया का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।
श्री सिंहदेव ने अपनी पोस्ट में कहा कि उत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों की वास्तविक स्थिति उजागर करने वाले पत्रकार की संदिग्ध मौत अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है। वे लगातार धमकियाँ झेल रहे थे। लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें न तो सुरक्षा दी और न ही न्याय का भरोसा। यह दुखद सच है कि आज देश में पत्रकारिता दो हिस्सों में बँट चुकी है।
उन्होंने लिखा कि ईमानदार पत्रकारिता जो सच्चाई दिखाती है और सत्ता के सवाल उठाती है, उसे धमकियाँ, केस और मौत तक का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और निर्भीक आवाज़ों की रक्षा करना हर सरकार का कर्तव्य है। भाजपा सरकार इस कर्तव्य में बुरी तरह विफल साबित हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित