कानपुर , दिसम्बर, 06 -- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुलिस योजना निदेशक डा केएन सिंह ने कहा कि संविधान देश के सभी नागरिकों के लिए समान रूप से लागू है और सभी धर्मों के लोगों को संविधान के अनुच्छेदों के अनुरूप, समान कानून के दायरे में रहते हुए कार्य करना चाहिए। यही देश की एकता और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाता है। डा सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के दो प्रमुख सपने थे। पहला भगवान बुद्ध तथा सम्राट अशोक महान के समतावादी, मानवतावादी, तार्किक और वैज्ञानिक विचारों पर आधारित संविधान का निर्माण, जिसे उन्होंने जीवनकाल में सफलतापूर्वक पूरा किया। दूसरा संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता, बंधुता, न्याय, वैज्ञानिक सोच और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूल्यों को प्रत्येक नागरिक के मन में स्थापित करना। इस दिशा में उन्होंने नागपुर से अभियान आरंभ किया था,मगर उनके असमय निधन के कारण यह सपना पूर्ण नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के अनुयायियों सहित वे सभी लोग, जो किसी भी रूप में उनके नाम से प्रेरणा या लाभ प्राप्त करते हैं, परिनिर्वाण दिवस पर यह संकल्प लें कि वे बाबा साहेब के अधूरे सपने को पूरा करेंगे। डा सिंह ने स्पष्ट कहा कि बाबा साहेब का सच्चा अनुयायी वही है जो उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाए और संविधान के मूल विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाए।
डा सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि संविधान को मजबूत बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित