गुरुग्राम , अक्टूबर 03 -- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत का रास्ता स्वदेशी के प्रयोग और निर्माण से होकर गुजरता है।

उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि पहले भारत तकनीक और हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भर था, लेकिन आज दुनिया भारत से सीख रही है। भारत टैंक, तोप, ड्रोन और स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस तक खुद बना रहा है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि "मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" का मंत्र रोजगार के अवसर पैदा करेगा, किसानों को अवसर देगा और युवाओं को उद्यमिता की ओर ले जायेगा। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद, हस्तशिल्प और परंपरागत उद्योग आज वैश्विक पहचान हासिल कर चुके हैं। मोदी सरकार ने 'स्टार्टअप इंडिया', 'वोकल फॉर लोकल' और 'डिजिटल इंडिया' जैसे अभियानों के जरिये स्वदेशी को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल खादी या दीयों तक सीमित नहीं है, बल्कि अब ब्रह्मोस मिसाइल, सेमीकंडक्टर, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और रक्षा उपकरणों तक फैल चुका है। कोरोना काल में भारत ने स्वदेशी वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपनी 140 करोड़ जनता को सुरक्षित किया, बल्कि 100 से अधिक देशों की मदद भी की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा असमंजस और दुविधा में रहती है। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तय करने में ही उन्हें एक साल का समय लग गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने जलेबी और रथ तक मंगवा लिये थे, लेकिन जनता ने भाजपा की सरकार बना दी।

श्री मनोहर लाल ने अपील की कि देशवासी स्वदेशी उत्पादों को अपनायें और 'वोकल फॉर लोकल' बनें। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष अमृतकाल हैं, जिसमें भारत को स्वदेशी के मार्ग पर चलकर नयी दिशा और ऊंचाई देनी है। प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित