अलवर , नवंबर 15 -- राजस्थान में अलवर में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के फाइनल मुकाबलों में विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये।

फाइनल मुकाबलों में कबड्डी, खो-खो, मुक्केबाजी, बेडमिंटन, योगा, कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्सा-कस्सी, लंबी कूद, शॉट पुट, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल में खिलाडियों ने पूरे उत्साह के अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, प्रसिद्ध पहलवान योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और पन्ना के राजपरिवार से महारानी कृष्णा कुमारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दर्शन 'फिट इंडिया' की प्रेरणा से अलवर सांसद खेल उत्सव और अलवर टाइगर मैराथन जैसे आयोजन कराए जा रहे हैं। उनकी सोच के अनुरूप युवाओं को खेल के मैदान से जोडकर देश के लिए पदक लाने तक में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य खेल के मैदानों और पुस्तकालयों से निकलता है। इसी कडी में अलवर में सांसद खेल उत्सव और ई-लाइब्रेरी जैसे कार्य युवाओं को आगे बढाने के लिए किए जा रहे हैं।

उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीत-हार खेल के दो पहलू हैं। अच्छा खिलाडी वही है जो हारने के बाद पूर्ण मनोयोग से जीत की तैयारी में जुट जाए। इस बार सांसद खेल उत्सव 2.0 में उत्साह के साथ 35 हजार से अधिक खिलाडियों ने शिरकत की है। विजेता खिलाडियों को सांई के प्रशिक्षकों द्वारा दो चरणों में खेल प्रशिक्षण प्रदान करके उनके खेलों को निखारने का काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित