नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने मंगलवार को कहा कि देश का जिओ-स्टेशनरी बाजार साल 2030 तक दोगुना होकर 1.06 लाख करोड़ रुपये का हो जायेगा।
वर्तमान में इसका आकार लगभग 50,000 करोड़ रुपये का है। श्री कांत ने यहां भारत मंडपम में आयोजित जियोस्मार्ट वर्ल्ड सम्मेलन एवं प्रदर्शनी, 2025 के दूसरे दिन अपने संबोधन में देश के जिओ-स्टेशनरी एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में हुए तीव्र तथा परिवर्तनकारी बदलावों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत की यह यात्रा तेजी से विकसित हुई है और इसने देश के विकास, संसाधन प्रबंधन और नीति-निर्माण के तरीकों को नये सिरे से परिभाषित किया है।
उन्होंने कहा कि देश का जिओ स्टेशनरी बाजार साल 2030 तक दोगुना होकर 1.06 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है, जबकि अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था 2033 तक 44 अरब डॉलर होने का अनुमान है। ये आंकड़े देश की महत्वाकांक्षाओं को और ऊंचा स्थापित करने का संकेत हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित