गांधीनगर , अक्टूबर 09 -- वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत गुरुवार को मेहसाणा में ऊर्जा आत्मनिर्भरता पर आयोजित सेमिनार और अवॉर्ड समारोह में मुख्ममंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात देश का ग्रीन एनर्जी हब बनने जा रहा है।
श्री पटेल ने कहा कि 2003 में जब वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत हुई थी, तब 100- 200 करोड़ रुपए के एमओयू हुए थे, जबकि आज पचास हजार करोड़ रुपए जैसी बड़ी धनराशि के एमओयू हो रहे हैं, जो गुजरात की अर्थव्यवस्था में आए बड़े परिवर्तन का दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान गुजरात में पंचामृत यानी जल शक्ति, ज्ञान शक्ति, ऊर्जा शक्ति, जन शक्ति और रक्षा शक्ति पर आधारित शासन का नया मॉडल विकसित किया था। गुजरात देश का ग्रीन एनर्जी हब बनने जा रहा है। गुजरात आज एनर्जी ट्रांसफॉर्मेशन में देश का नेतृत्व करने को तैयार है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दुनिया जब ऊर्जा का विकल्प तलाश रही थी, तब प्रधानमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सौर ऊर्जा पर जोर देकर उत्तर गुजरात के चारणका में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट स्थापित किया था। देश में सौर ऊर्जा की नींव उत्तर गुजरात की भूमि में रखी गई थी। ऐसे प्रयासों के कारण ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा उन्हें नीतिगत नेतृत्व के लिए 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ 2018' पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि गुजरात ने नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए विशेष नीति बनाई है। वाइब्रेंट समिट में ग्रीन हाइड्रोजन नीति की घोषणा की गई थी और गुजरात ग्रीन ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई पीएम सूर्य घर जैसी योजना के कार्यान्वयन में गुजरात अग्रणी रहा है। पूरे गुजरात में तीन लाख से अधिक सौलर रूफटॉप पैनल्स लगाए गए हैं। जिसमें मोढेरा और बनासकांठा के मशाली जैसे सौ फीसदी सोलर संचालित गांव उत्तर गुजरात में स्थित हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के साथ-साथ गुजरात ने पवन ऊर्जा (विंड एनर्जी) के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति की है। दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क कच्छ के खावड़ा में कार्यरत हो रहा है। 2001 में नवीकरणीय ऊर्जा से केवल 99 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जो आज बढ़कर 31,403 मेगावाट तक पहुंच गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित