मेहसाणा , अक्टूबर 09 -- उत्तर गुजरात की वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) के उद्घाटन समारोह में महेसाणा में राज्य के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने गुरूवार को कहा कि वाइब्रेंट गुजरात समिट इस स्थिति में पहुंची है कि देश एवं दुनिया ने गुजरात का संज्ञान लिया है।

श्री राजपूत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2003 में जब वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत कराई थी, तब राज्य के समक्ष अनेक चुनौतियां थीं। अनेक लोगों के मन में इस समिट को लेकर कई दुविधाएं थीं। आज वाइब्रेंट गुजरात समिट इस स्थिति में पहुंची है कि देश एवं दुनिया ने गुजरात का संज्ञान लिया है।

वीजीआरसी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2003 में शुरुआत के बाद समिट का दायरा सतत बढ़ता गया है। इसके 10वें संस्करण ने अनेक नए परिमाण स्थापित किए हैं। 10 वर्ष की उपलब्धियों का आँकड़ों के साथ विवरण देखें, तो वर्ष 2003 में जो उत्पादन था, वह आज 22 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा है। प्रतिव्यक्ति आय भी बढ़ी है। मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन 1.50 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ पर पहुंचा है। छोटे उद्योगकारों की संख्या भी 1.40 लाख से बढ़कर 27 लाख तक पहुंची है।

भारत के विकास में गुजरात के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में गुजरात का योगदान 8.2 प्रतिशत है तथा देश के कुल उत्पादन में गुजरात का हिस्सा 41 प्रतिशत है। गुजरात ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसमें औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार के सिंगल विंडो सिस्टम तथा सकारात्मक नीतियों का अधिकतम योगदान है।

श्री राजपूत ने उत्तर गुजरात में वीजीआरसी के आयोजन के उद्देश्य एवं परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर गुजरात के एग्रो बेस उत्पादों के अलावा अन्य क्षेत्रों के उद्योगों को भी इससे बूस्ट-अप मिलेगा।

इस उद्घाटन समारोह में वीजीआरसी की ऑडियो-विजुअल फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर विश्व बैंक के दक्षिण एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष जॉन्सन जूट, जापान के राजदूत केइची ओनो, वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हाई, टोरेंट पावर के उपाध्यक्ष व एमडी जिनल मेहता, अदाणी पोर्ट्स तथा स्पेशल इकोनॉमिक जोन के सीईओ किरण अदाणी, गणपत विश्वविद्यालय के अध्यक्ष गणपत पटेल तथा भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित